पर्यावरण को समर्पित पुलिस की पहल — वेव सिटी थाने में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

Date: 2025-07-10
news-banner
गाजियाबाद, 
गाजियाबाद के थाना वेव सिटी परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और जन-जागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में एसीपी प्रिया श्रीपाल ने स्वयं अपनी टीम के साथ भाग लिया। उनके साथ थाना वेव सिटी के प्रभारी सर्वेशपाल, एसएसआई सरिता मलिक, चौकी प्रभारी विपिन कुमार और कांस्टेबल आशीष सहित थाना स्टाफ के कई पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एसीपी प्रिया श्रीपाल ने कहा कि एक पौधा केवल हरियाली नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध हवा, जीवन और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि हमें न केवल पौधे लगाने चाहिए, बल्कि उनकी देखभाल का भी संकल्प लेना चाहिए।

थाना परिसर में लगाए गए पौधों में फलदार और छायादार दोनों प्रकार के पौधों को शामिल किया गया। "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत इस भावनात्मक पहल को सभी ने सराहा और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि परिवार और प्रकृति के बीच भावनात्मक जुड़ाव को भी मजबूत करना रहा।

Leave Your Comments