एडवोकेट सचिन सिद्धार्थ ने पत्नी के जन्मदिन पर 'जीविका लीगल कंसल्टेंट्स' ऑफिस का उद्घाटन किया

Date: 2025-07-20
news-banner
एडवोकेट सचिन सिद्धार्थ ने अपनी प्रिय पत्नी के जन्मदिन पर किया ऑफिस का उद्घाटन * एडवोकेट सचिन सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी वार्ड 13 से समाजवादी पार्टी की पूर्व पार्षद प्रत्याशी प्रीति सिद्धार्थ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नंदग्राम थाने के पीछे सी ब्लॉक में अपने निजी जीविका लीगल कंसल्टेंट्स ऑफिस का उद्घाटन किया । एडवोकेट सचिन सिद्धार्थ गाजियाबाद सिविल कोर्ट चेंबर नंबर 1093 पर बैठकर जनता की सेवा करते हैं सचिन सिद्धार्थ ने अपनी भांजी जीविका के नाम से ये आफिस बनाया हैं । इस अवसर पर सचिन के पिता चाइल्डहुड जॉन स्कूल के डायरेक्टर रजनेश कुमार , सचिन की माता जी मंजू बाला , घूकना भीम चौक डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , महासचिव कमलेंद्र गौतम , प्रमोद ठेकदार , गिरीश चंद , महावीर सिंह , कर्ण लाल , उमेश कश्यप , नितिन सिद्धार्थ , नीतू सिद्धार्थ , नेहा सिद्धार्थ , रविन्द्र कुमार , देवेंद्र सिंह , अमित त्यागी , मगनदीप , अनुज डोबरा , आशीष कुमार , राजेश यादव , प्रदीप कुमार , नवीन प्रेम , ऊषा रानी , अलका हरित , लोकेश , पत्रकार ओमप्रकाश , पत्रकार पुष्पेंद्र सिंहा, आदि अतिथि गण उपस्थित रहे ।

Leave Your Comments